Agra Lucknow Expressway Accident: उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण सर्दी के साथ-साथ घना कोहरा पड़ रहा है. कोहरे के कारण हर रोज सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग जान गंवा रहे हैं. अब बीती रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक डबल डेकर बस खड़े ट्रक से टकराकर खाई में पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 10 सवार लोग घायल हुए हैं.


बताया जा रहा है कि दिल्ली से सवारियां लेकर बस लखनऊ की ओर जा रही थी. बस में करीब 40 सवारियां थीं. आशंका जताई जा रही है कि कोहरे के चलते बस हादसे का शिकार हुई है. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायल सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना बीती देर रात की है. 


ट्रक से टकराई डबल डेकर बस 


पुलिस ने बताया कि आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 14 पर खड़े ट्रक से दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही डबल डेकर बस टकराकर एक्सप्रेसवे से नीचे खाई में पलट गई. इस दौरान बस में बैठी सावरियों में चीख पुकार मच गई. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. 




आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बढ़ रहे हादसे


घने कोहरे के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगातार बड़े हादसे हो रहे हैं. बीती 27 दिसंबर को ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से उन्नाव के पास एक भीषण दुर्घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. ये हादसा तब हुआ जब एक डबल डेकर बस खराब दृश्यता के कारण नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कम से कम छह वाहन एक-दूसरे से टकराए. 


ये भी पढ़ें- 


India-Maldives Relations: भारत-मालदीव मामले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?