Agra News: आगरा में एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे . हैवान बने पति ने अपनी पत्नी और डेढ़ साल के मासूम बेटे की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया. आगरा के थाना सिकंदरा पुलिस को एक सूचना मिली कि पति पत्नी के बीच विवाद हो रहा है और झगड़े में पति अपनी पत्नी को पीट रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति से पूछताछ की लेकिन आरोपी पति कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और घर पर पत्नी की अनुपस्थिति देख पुलिस को शक हुआ , पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर थाने ले जाकर फिर से पूछताछ की तब जाकर पति ने हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा किया. 


पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि, उसने अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है. आरोपी पति के बयान को सुनकर पुलिस हैरान रह गई और पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर थाना फतेहपुर सीकरी नहर से पत्नी और मासूम के शव को  बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल आरोपी पति की शादी करीब 3 साल पहले बिहार के थाना किशनगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ हुई थी और दोनों को एक डेढ़ साल का बेटा था. करीब 1 साल पहले पत्नी अपने मायके बिहार चली गई और 1 साल तक वापस नहीं आई जिसके बाद पति ने दूसरी शादी कर ली जिसके बाद पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया. 


पत्नी के मायके से वापस आने पर घटना को दिया अंजाम
पति-पत्नी के बीच करीब 1 साल से विवाद चल रहा था और पत्नी अपने मायके बिहार में रह रही थी. अभी पत्नी अपने मायके बिहार से वापस आई तो पति ने पत्नी को टूंडला रेलवे स्टेशन से रिसीव किया और घर लाकर पति ने पहले पत्नी की हत्या की और उसके बाद डेढ़ साल के मासूम को मार डाला. आरोपी पति ने अपने गुनाहों को छुपाने के लिए पत्नी और बेटे के शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और थाना सिकंदरा में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी ने फैमिली फर्स्ट और नेशन फर्स्ट का दिया नारा, विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री