Agra News: 14 फरवरी एक ओर जहां लोग वैलेंटाइन डे मना रहे है. वहीं आगरा में हिंदू वाली संगठन का विरोध प्रदर्शन देखा गया. आगरा के एमजी रोड स्थित सुभाष पार्क पर हिंदूवादी संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया. वैलेंटाइन डे के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई इसके साथ ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुलाब के फूल को अपने पैरों के नीचे मसल कर विरोध जताया. अखिल भारत हिंदू महासभा ने सुभाष पार्क के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करते हुए वैलेंटाइन डे का विरोध किया. इस दौरान अखिल भारत हिंदू समाज है टेडी बेयर को आग के हवाले किया. कहा कि यह हमारी संस्कृति नहीं है.


हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा सुभाष पार्क के अंदर तक गए और देखा कि कोई प्रेमी जोड़ा तो नहीं बैठा. इस दौरान पार्क की सुरक्षा में बैठे पुलिसकर्मियों से हिंदूवादी संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि अगर कोई प्रेमी जोड़ा आए तो उसे वापस भेज देना और कहना कि यह हमारी संस्कृति नहीं है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया और पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

'वैलेंटाइन डे नहीं बल्कि शहीद दिवस मनाए''
आगरा के एमजी रोड स्थित सुभाष पार्क के गेट पर खड़े होकर अखिल भारत हिंदू महासभा में वैलेंटाइन डे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए टेडी बेयर को जलाया किसके साथ ही गुलाब के फूल को अपने पैरों के नीचे मसला. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि वैलेंटाइन डे हमारी संस्कृति नहीं है, आज हमने सुभाष पार्क के गेट पर खड़े होकर वैलेंटाइन डे का विरोध प्रदर्शन किया है और यहां आने वाले नए लड़के लड़कियों को समझाया है कि वैलेंटाइन डे को ना मना कर आप 14 फरवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाई और पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दें.


ये भी पढ़ें: Badrinath Dham: श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने का एलान, बसंत पंचमी पर तीन महीने बाद के तारीख की घोषणा