Agra Ghatia Azam Khan Road: आगरा के 'घटिया आजम खां' रोड का नाम बदलकर अशोक सिंघल के नाम पर कर दिया गया. इस रोड का आज विधिवत उद्घाटन किया गया है. 'घटिया आजम खां' रोड का नाम बदलने के दौरान जमकर नारेबाजी हुई. इस मौके पर आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा कि ये आगरा का शौभाग्य है कि अशोक सिंघल के नाम पर रोड का नाम रखा गया है.


मेयर ने कहा, 'गुलामी की कोई भी निशानी नहीं रखने देंगे, जो हिन्दूओं को गुलामी याद दिलाये. इससे पहले मेयर नवीन जैन ने कहा था, 'अशोक सिंघल भगवान राम के अनन्य भक्त थे और उनका सिटी स्टेशन रोड पर जन्म हुआ था. राम मंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका को नकारा नहीं जा सकता.'


विपक्ष ने किया था हमला 


नाम बदलने के फैसले पर विपक्षी दलों ने जमकर निशाना साधा था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी जमीलुद्दीन ने कहा था कि ये नाम मिटाने की सियासत हो रही है. लेकिन जो लोग नाम मिटा रहे हैं उनको जनता मिटा देगी. समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि नाम बदलने से जनता के मुद्दों का समाधान हो रहा हो, तो समझ में भी आता है. उन्होंने आगरा मेयर से सवाल किया कि क्या बुनियादी मुद्दे और समस्याओं का हल नाम बदलने से हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


UP Bahubali Leader's Son: मुख्तार अंसारी से अतीक अहमद तक, जानिए क्या करते हैं यूपी के इन बाहुबलियों के बेटे


पत्रकार से बदतमीजी करने वाले गृह राज्य मंत्री लापता, ओवैसी बोले- ब्राह्मणों की नाराजगी के डर से टेनी को नहीं हटा रहे मोदी