आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में कुछ बाइक सवार युवकों ने दुकानदार पर गोली चला दी. सौभाग्य से इस गोलीकांड में दुकानदार बच गया. गोली दुकान पर पेटीज खा रहे ग्राहक के हाथ में लग गई. जिसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं, इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मामला थाना सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी स्थित प्रेम नगर इलाके में स्थित कंफेक्शनरी की दुकान का है.


यहां थाना ताजगंज के श्यामो गांव निवासी मनोज शर्मा सदर क्षेत्र के उखर्रा नहर स्थित प्रेम नगर श्याम कंफेक्शनरी स्टोर पर पैटीज़ खाने गया हुआ था. मनोज दुकान पर पैटीज़ खा रहा था. तभी बाइक पर सवार युवकों ने तमंचे से दुकानदार पर गोली चलाई. गनीमत से दुकानदार तो बच गया लेकिन गोली पैटीज़ खा रहे मनोज को जा लगी. घायल मनोज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, गोली की आवाज सुनकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दुकानदार सौरभ ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी.


बताया जा रहा है कि यह दुकानदार से रंजिश का मामला है. इसी रंजिश के सिलसिले में दुकानदार पर हमला हुआ है. दुकानदार सौरभ ने इस मामले में राहुल गुर्जर और रोहित पर आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


ये भी पढ़ेंः
बागपतः पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक अन्य साथी फरार

कानपुरः पुलिस लाइन बैरक का बरामदा गिरा, कई सिपाही मलबे में दबे, अब तक एक की मौत