Agra News: आगरा के थाना फतेहाबाद पुलिस टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कि मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. पुलिस ने इस गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है, आगरा के थाना फतेहाबाद पुलिस टीम नगला लोहिया कट पर चेकिंग कर रही थी.

 इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिल चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त लखनऊ एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर लुहारी की तरफ जाने वाले हैं. सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल व इनकी निशानदेही पर 12 मोटरसाइकिल कुल 14 मोटरसाइकिल बरामद की है . साथ ही तीन कूट रचित RC भी बरामद हुई है. 

पुलिस ने किया गैंग का भंडाफोड़पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि अभियुक्तगण मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते थे  और कूटरचित RC बनाकर सस्ते दामों में बेच दिया करते थे. अब पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार हुए अभियुक्तों का अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है. 

पुलिस इस गैंग से जुड़े हुए अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी हुई है कि इस गैंग के तार आखिर कहां तक जुड़े हुए हैं इस बात का भी पुलिस पता लगाने की भरपूर कोशिश कर रही है. फिलहाल चोरों का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

इस गिरफ्तारी पर पुलिस ने क्या कहा?पूरे मामले को लेकर डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करके खुलासा किया है.  डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया है कि इस गैंग के द्वारा आगरा और आगरा के आसपास के क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था, और चोरी की हुई मोटरसाइकिल की फर्जी RC बनाकर उन्हें आसपास के जनपदों में बेच दिया जाता था. 

उन्होंने आगे कहा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है , इनके कब्जे से 14 मोटरसाइकिल व 3 फर्जी RC बरामद हुई है , मामले की बारीकी से जांच की जा रही है कि आखिर इस गैंग के तार कहां तक जुड़े हुए हैं.