Agra News: देश के कई किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर आज भारत बंद का ऐलान किया था. किसान संगठन पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से अपनी मांग पूरी करने की मांग कर रहे हैं. किसानों के भारत बंद के आह्वान को लेकर आगरा में सिस्टम सुधार समिति और किसान समर्थन में उतरे. सिस्टम सुधार समिति के पदाधिकारी और किसानों ने आगरा के एत्मादपुर बाजार में पैदल मार्च करते हुए किसानों की मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की और एत्मादपुर बाजार से पैदल मार्च करते हुए तहसील परिसर में पहुंचे. 


किसानों आन्दोलन के समर्थन में सिस्टम सुधार समिति के पदाधिकारी और किसान एत्मादपुर तहसील पहुंचने के बाद एसडीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए और किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए जोरदार नारेबाजी करने लगे और कहा कि किसानों के साथ सरकार वादाखिलाफी कर रही है. किसानों के ऊपर मुकदमे लगाए जा रहे हैं. किसानों को जेल भेजा जा रहा है और सरकार उन पर कार्रवाई कर रही है. किसान नेताओं का कहना है,कि हमारी मांगे पूरी की जानी चाहिए, एमएसपी की गारंटी मिलनी चाहिए. 


'हमारी मांगे पूरी हो झूठे मुकदमें वापस हो'
सिस्टम सुधर समिति और किसानों ने एत्मादपुर तहसील में प्रदर्शन किया. किसान आंदोलन के समर्थन में सिस्टम सुधार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान ठाकुर और किसान नेताओं ने नारेबाजी करते हुए आंदोलन का समर्थन करते दिखे. किसानों का कहना है कि सरकार लगातार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है. किसान परेशान है किसानों को झूठे मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है, हमारी मांग है कि किसानों पर लगे मुकदमे वापस हो , एमएसपी पर गारंटी मिले और किसान आंदोलन में की जा रही अन्य मांगों को सरकार जल्द से जल्द माने.


सिस्टम सुधार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान ठाकुर ने कहा कि सरकार किसानों से लगातार वादा खिलाफी कर रही है. एमएसपी गारंटी कानून बने किसानों के साथ न्याय हो, सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीर बने और आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को माने. हम देश में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हैं. हमने पैदल मार्च निकालकर बंद का आह्वान किया था और अब एसडीएम के जरिए माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन देने आए हैं. जिसमें हम मांग करते हैं कि किसानों की मांगों को पूरा किया जाए.


ये भी पढ़ें: Basti News: बस्ती में किसानों ने MSP को लेकर किया प्रदर्शन, पीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन