उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंगलवार (18 नवंबर) की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. आगरा एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी एक बस पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर है. वहीं, 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. बस दिल्ली से बिहार के सिवान तक जा रही थी और कानपुर के बिल्हौर के अलौर थाना इलाके में हादसे का शिकार हो गई.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हल्की-फुल्की चोट वालों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. हालांकि, करीब 15 लोग ऐसे हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें कानपुर शहर के दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया है.
एक्सप्रेसवे पर मोड़ के पास हुआ हादसा
यह हादसा उस समय हुआ, जब बस बिल्हौर के अरौल थाना इलाके में एक्सप्रेसवे पर मोड़ के पास पहुंची थी. भोर का समय था. माना जा रहा है कि इसी वजह से ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया और बस पलट गई. हादसा इतनी वीभत्स था कि बस के परखच्चे उड़ गए.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया. 15 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर शहर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी तीन शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.
पुलिस उपायुक्त पहुंचे अस्पताल
मौके से अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार, 18 नवंबर की सुबह करीब 4.00 बजे यह हादसा हुआ है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 216 किलोमीटर के पास आगरा से लखनऊ जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में लगभग 20 यात्री घायल हुए हैं और 3 यात्रियों की मृत्यु हो गई है. इस संबंध में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी हैलट हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की. सभी घायलों के समुचित और त्वरित उपचार हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए.