Agra News: लोकसभा चुनाव के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने इस बात की भी हिदायत भी दी है कि प्रदेश के किसी भी शहर मे अपराधी एक्टिव न हों. जिसके चलते कानपुर पुलिस ने कानपुर के एक बड़े अपराधी पप्पू स्मार्ट जोकि डी कंपनी का सदस्य है जिसे पुलिस रिकॉर्ड में डी ,123 का सक्रिय सदस्य बन जाता है.उसे पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से आगरा से गिरफ्तार कर लिया है.

कानपुर में लगभग एक लंबे समय से अपराध जगत में अपने पैर पसारे हुए पप्पू स्मार्ट को पुलिस लंबे समय से अपने  रडार पर लिए हुए थी पप्पू स्मार्ट  के ऊपर लगभग 25 ऐसे संगीन मामले दर्ज है. जिसमे हत्या, अपहरण, लूट रंगदारी जैसे मुकदमे चल रहे थे और वो कुछ से से पुलिस को चकमा देकर गायब चल रहा था. कुछ समय पहले ही जमानत पर बाहर आए स्मार्ट की एक्टिविटी अपराधिक मूवमेंट की पुलिया को मिल रही थी और वो बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. उसके गुर्गे भी प्रदेश के कई जिलों में एक्टिव बताए जा रहे थे. 

25 हजार का इनामी था पप्पू स्मार्टपप्पू स्मार्ट एक बड़े हत्या कांड पिंटू सेंगर हत्याकांड का मुख्य आरोपी थी. जिस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. पिछले दिनों पप्पू जेल से जमानत पर बाहर आया था जिसे पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से यूपी के आगरा जिले से गिरफ्तार कर लिया. ये अपने एक मिलने वाले के घर में रहकर वहीं से आपराधिक षड्यंत्र और गतिविधियों को संचालित कर रहा था. वैसे पूरे देश में डी कंपनी का अपना अपराध जगत में एक नाम है, ये अपराधी भी इसी गैंग का एक सक्रिय सड़े था. जिसे पुलिस ने डी 123 का नाम दे रखा था .

क्या बोले डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमारकानपुर पुलिस के डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि इस पर जाजमऊ थाने सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में भी मुकदमे दर्ज थे. कई बड़ी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला पप्पू स्मार्ट जोकि 25 हजार का इनामिया भी था और डी कंपनी का सराय भी था. आज पुलिस की टीम ने कई दिनों से ट्रैक करने के बाद आगरा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने स्मार्ट के घर जाजमऊ से जांच के दौरान एक विदेशी पिस्टल भी बरामद की थी और आज जब ये पुलिस की गिरफ्त में आया है तो अब उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.जिससे इसके अपराध के नेटवर्क और इसकी एक्टिविटी पर नकेल कसी जा सके.

ये भी पढ़ें: उत्तराकाशी से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस गिरी खाई में, 3 महिलाओं की हुई मौत, कई अन्य घायल