आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला प्रशासन ने सभी 690 ग्राम पंचायतों में कोरोना का सर्वे पूरा कर लिया है. 5 मई से शुरू हुआ ये विशेष अभियान पूरा हो गया है. आगरा की कुल 690 ग्राम पंचायतों में कोरोना की किट पहुंच चुकी है. जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम ने सभी ग्राम पंचायतों का डोर टू डोर सर्वे पूरा कर किट पहुंचाई है. जो मरीज मिले हैं उनको और उनके परिजनों दवा दी गई है. 

हर गांव की मॉनिटरिंग की जा रही हैजिलाधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह अधिकारियों सहित निगरानी समिति के साथ पूरे अभियान पर नजर बनाए हुए हैं. जिलाधिकारी, सीडीओ, बीडीओ सहित स्वास्थ विभाग की टीमें लगातार काम कर रही हैं. आगरा के सीडीओ और नोडल अधिकारी ने बताया कि आगरा में 690 ग्राम पंचायत हैं जिसके लिए निगरानी समिति बनाई गई है. हर गांव की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिन लोगों में कोरोना के लक्षण हैं उनको और उनके घरवालों को दवा दी जा रही है. 

डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैंसीडीओ और नोडल अधिकारी ने बताया कि हम लोग डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं. अगर गांव कोई भी मरीज सीरियस है तो उसे तत्काल अस्पताल भेजा जाता है. हम निगरानी समिति के साथ मिलकर गांव को सैनिटाइज कर रहे हैं. इसके साथ ही हमारी स्वास्थ विभाग की मोबाइल टीम गांव में जाकर जांच भी कर रही है. 

ये भी पढ़ें: 

UP Coronavirus Update: कोविड संक्रमित 329 मरीजों की हुई मौत, सामने आए 18125 नए केस

UP Corona Death: कोरोना के भयावह रूप की गवाही दे रहे पीपल के पेड़, हकीकत आपको भी कर देगी हैरान