Agra News: ताजनगरी आगरा में सोमवार देर शाम बीच सड़क पर एक कार अचानक से धू-धू कर जलने लगी. बीच सड़क पर कार में भीषण आग लग गई. कार के अगले हिस्से से अचानक की तेज लपेट निकलने लगी. कार में लगी भीषण आग से बचने के लिए चालक ने कूद कर जान बचाई और देखते ही देखते पूरी कार आग तेज लपटों में गिर गई. आग की लपटे इतनी भीषण थी कि राहत चलते लोगों में अफरा तफरी मच गई. 

सड़क के दोनों ओर जाम जैसी स्थिति बन गई और सड़क पर खड़ी कार जलती रही. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. दरअसल, थाना ताजगंज क्षेत्र के सर्किट हाउस चौराहे के पास चलती हुई कार में अचानक से भीषण आग लग गई. अचानक से कार के आगे वाले हिस्से से आग तेज लपेट उठने लगी जिससे चालक ने कार से कूद कर जान बचाई. 

कार में लगी आग इतनी भीषण थी कि राह चलते हुए लोगों में अफरा तफरी मच गई. सड़क के दोनों ओर जाम जैसी स्थिति बन गई. पहले आग की लपटे कार के इंजन वाले हिस्से से निकली और फिर देखते ही देखते पूरी कार आग की भीषण लपटों में घिर गई. बीच सड़क पर कार आग का गोला नजर आने लगी. अचानक कार में लगी आग की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन आशंका जताई का रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी होगी. 

मुरादाबाद: पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैरों में लगी गोली, गोकशी के आरोप में गिरफ्तार

भीषण लपटे, बड़ा हादसा टलाआगरा में कार में लगी भीषण आग से राह चलते हुए वाहनों के पहिए थम गए. गरिमत रही कि समय रहते कार सवार बाहर निकल आए क्योंकि कार से उठ रही आग की लपटे इतनी भीषण थी कि बड़ा हादसा हो सकता था. बीच सड़क पर कार धू-धू कर जलती रही, कार में लगी भीषण आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

दमकल की गाड़ी ने कार में लगी भीषण आग को बुझाया तब जाकर रास्ता सुचारु रूप से चालू हो सका. कार में लगी भीषण आग का कारण पता किया जाएगा जिसकी जांच होगी.