आगरा: कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी आने के बाद उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. ताजनगरी आगरा में शूटिंग के लिए बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगा है. बॉलीवुड के नामचीन सितारे अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष आगरा में फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग कर रहे हैं. आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का कुछ हिस्सा सोमवार को ताजमहल में शूट किया गया. इतना ही नहीं शॉर्ट फिल्म 'द डॉटर्स' की शूटिंग के लिए अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी आगरा पहुंचे हैं. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह पिता और इरा दुबे बेटी का रोल निभा रही हैं.
प्रशंसकों का किया अभिवादन अक्षय कुमार सोमवार सुबह करीब 9 बजे ताजमहल पहुंचे. पूर्वी गेट से उन्होंने स्मारक में प्रवेश किया. स्मारक में प्रवेश के बाद उन्होंने सीआइएसएफ जवानों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाया. इसके बाद उन्होंने शूटिंग की तैयारियों का जायजा लिया. ताजमहल आए पर्यटक भी अक्षय कुमार से मिलना चाहते थे. इस दौरान अक्षय कुमार ने हाथ जोड़कर प्रशंसकों का अभिवादन किया लेकिन, बाउंसर और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें किसी के नजदीक नहीं जाने दिया.
कई सीन फिल्माए गए ताजमहल में अक्षय कुमार और सारा अली खान पर फिल्म के कई सीन फिल्माए गए. अक्षय कुमार रविवार रात आगरा पहुंचे थे, जबकि, सारा अली खान रविवार शाम ही आगरा पहुंच गईं थी. अतरंगी रे फिल्म में अभिनेत्री सारा अली खान डबल रोल में हैं. फिल्म में सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म के कई सीन तमिलनाडु में शूट हो चुके हैं. आगरा में फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग ताजमहल, मेहताब बाग, आगरा फोर्ट सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, पुराना आगरा समेत चंबल के बीहड़ों में होगी.
कोरोना काल में ताजमहल को किया गया था बंद बता दें कि, कोरोना काल में ताजमहल समेत आगरा के अन्य स्मारकों को 17 मार्च को बंद कर दिया गया था. इसके बाद 21 सितंबर को ताजमहल और आगरा किला को खोला गया था. क्रिसमस से पहले एएसआई ने पर्यटकों को बड़ा तोहफा दिया है. अब एक दिन में 10 हजार पर्यटक ताजमहल को देख सकेंगे वहीं, आगरा किला में पर्यटकों की संख्या ढाई हजार से बढ़ाकर 5 हजार कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: