Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम मंदिर का विधिवित उद्घाटन हो गया है. रामलला का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. 23 जनवरी से राम दरबार को भक्तों के लिए खोल दिया गया है. बड़ी संख्या में राम भक्त उत्साहपूर्व रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए आगरा से बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को अयोध्या भेजने का प्लान बनाया है. आगरा के बीजेपी कार्यकर्ता अयोध्या में राम मंदिर की व्यवस्था संभालेंगे. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने बताया कि आगरा से करीब दस कार्यकर्ता अयोध्या जाएंगे. उन्होंने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को भगवान राम की सेवा करने का सौभाग्य मिला है.


आगरा से बीजेपी कार्यकर्ताओं का जत्था जाएगा अयोध्या 


आगरा के बीजेपी कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचकर राम भक्तों की सुविधाओं का ख्याल रखेंगे. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहा कि आगरा से अयोध्या जानेवाले कार्यकर्ताओं के कांधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. पार्किंग व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, राम मंदिर की व्यवस्था संभालने में आगरा के बीजेपी कार्यकर्ता मदद करेंगे. भारी भीड़ की वजह से श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करने में असुविधा हो रही है. रामलला का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.


राम मंदिर की व्यवस्था संभालने में निभाएगा बड़ी भूमिका


आगरा के बीजेपी कार्यकर्ता दर्शन को सुगम बनाने का काम करेंगे. दस बीजेपी कार्यकर्ताओं का जत्था रामकुमार शर्मा के नेतृत्व में आगरा से अयोध्या जाएगा. रामकुमार शर्मा ने बताया कि राम मंदिर की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं का चुनाव करने के बाद सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि देश के कोने कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. अयोध्या पहुंचने वाले राम भक्तों के लिए पार्किंग, भोजन, ठहरने और दर्शन की व्यवस्था करने में बीजेपी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा. 


Ram Mandir News: महाराष्ट्र के भक्तों ने रामलला को भेंट की 80Kg की स्वर्ण जड़ित तलवार, 7 फीट से अधिक है लंबाई