आगरा, एबीपी गंगा। आगरा पुलिस ने भाजपा नेत्री की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी गुड्डू उर्फ आबिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 27 सितंबर को थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में भाजपा नेत्री परवीन का शव नहर किनारे पड़ा मिला था। परवीन की हत्या पैसों के लेनदेन के चलते की गई थी।

परवीन की हत्या थाना न्यू आगरा क्षेत्र के रहने वाले गुड्डू उर्फ आबिद ने की ही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुड्डू उर्फ आबिद को जब गिरफ्तार किया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में गुड्डू ने बताया कि परवीन के 25000 रुपये गुड्डू पर उधार थे, जिसका वह लगातार तगादा कर रही थी, लेकिन गुड्डू की पैसों पर नीयत खराब हो गई थी और उन पैसों को वापस करना नहीं चाहता था। जब परवीन ने पैसे वापस ना देने पर कार्रवाई करने की गुड्डू को धमकी दी तो वो पैसे देने के बहाने परवीन को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर फरह मथुरा की ओर ले गया था।

जहां एक नहर में उसे फेंक दिया और डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई और मौके से फरार हो गया था। परवीन की लाश नहर में बहती हुई फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में पहुंच गई थी...जहां ग्रामीणों महिला के शव को देख पुलिस को सूचना दे दी थी।

महिला के शव की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। महिला के शव के पास कुछ कागजात भी बरामद हुए थे। जिसके आधार पर थाना न्यू आगरा की रहने वाली परवीन के रूप में महिला के शव की पहचान हुई थी। मामले की जांच पड़ताल की गई तो पूरे हत्याकांड का खुलासा हो गया और पुलिस ने हत्यारोपी गुड्डू और आबिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।