उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में ताजमहल, आगरा किला सहित सभी स्मारक 16 जून से फिर से खोल दिए जाएंगे. इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. वीके स्वर्णकार ने बताया कि सीमित पर्यटक संख्या के साथ ताजमहल खोला जाएगा. अभी पर्यटकों की संख्या पर निर्णय लिया जाना बाकी है.

उन्होंने बताया कि महामारी के चलते 16 अप्रैल को ताजमहल और आगरा किला को बंद किए जाने आगरा के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है. अब कोरोना का कहर कम होने के बाद स्मारकों को 16 जून से फिर से खोला जा रहा है.

पर्यटकों की संख्या पर लिया जाएगा जल्द निर्णय

स्वर्णकार ने कहा कि स्मारकों के पुन: खुलने पर सीमित संख्या में ही पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा. एक दिन में कितने पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा, इस पर राज्य और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा.

कोरोना से उबरा आगरा

आपको बता दें, आगरा कोरोना की दूसरी लहर से अब काफी हद तक उबर चुका है. सोमवार को 86 दिनों बाद पहली बार सबसे कम 6 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 37 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं. वहीं, इस दौरान एक भी मृत्यु नहीं हुई. बता दें, शहर में अब तक कुल 449 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है. वहीं, 166 मामले अब भी एक्टिव हैं.

बताते चले, आगरा शहर में अब तक कुल 25187 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं, जांच के आंकड़ों की बात करें तो सोमवार तक 10,51,809 लोगों की जांच हो चुकी है. शहर में ठीक होने की दर बढ़कर 97.62 प्रतिशत हो गई है. 

यह भी पढ़ें.

प्रधानमंत्री मोदी की 2 हफ्ते में दूसरी बार केन्द्रीय मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा