UP News: आगरा एयरफोर्स स्टेशन से एक दुखद खबर सामने आई. एयरफोर्स स्टेशन पर एक हादसा हुआ जिसमें एक एयरफोर्स अफसर की मौत हो गई. आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर वारंट ऑफिसर के पद तैनात राजकुमार तिवार हेलीकॉप्टर से जवानों जंप करने की ट्रेनिंग दे रहे थे. वारंट ऑफिसर राजकुमार तिवारी हेलीकॉप्टर से जंप कर जवानों को जंपिंग के गुर सिखा रहे थे कि तभी उन्होंने हेलीकॉप्टर से जंप किया पर किसी तकनीकी कमी के चलते पैराशूट नहीं खुल पाया और अफसर सीधे जमीन पर आकर गिरे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
जंप के दौरान हुए हादसे को देख अन्य अधिकारी भी मौके की तरफ दौड़े और राजकुमार तिवारी को तत्काल आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल हुए अफसर राजकुमार तिवारी को आईसीयू में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आगरा में तैनात वारंट ऑफिसर प्रतापगढ़ के रहने वाले थे और पत्नी और दो बच्चों के साथ आगरा में ही रह रहे थे. अचानक हुए हादसे में अफसर राजकुमार तिवारी की मौत से परिवार को सदमा लगा है.
जानकारी के अनुसार जब यह हादसा हुआ था उस समय वारंट ऑफिसर राजकुमार तिवार जवानों को हेलीकॉप्टर से जंप करने के गुर सिखा रहे थे और जब हेलीकॉप्टर से जंप किया तो पैराशूट नहीं खुला जिसके चलते सीधे जमीन पर आ कर गिरे और दुखद हादसा हो गया. गंभीर रूप से घायल स्थित में आर्मी अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया.
वहीं इस हादसे को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"पहले गुजरात के जामनगर में एक फाइटर जेट के क्रैश होने से एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मृत्यु और अब आगरा में पैराशूट न खुलने से एक एयरफोर्स अफसर की मृत्यु का समाचार बेहद दुखदायी है. सुरक्षा से समझौता प्राणघातक साबित होता है. इन मामलों में हर स्तर पर गुणवत्ता की गहन-गंभीर जांच हो, जिससे भविष्य में ऐसे दुर्घटनाओं का दोहराव न हो.श्रद्धाजंलि."
उधम सिंह नगर: शराब कारोबारी से हुई 70 लाख की लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार, 26 लाख रुपए बरामद