Agra News: आगरा में एक दर्दनाक घटना में मासूम की मौत हो गई. गांव में गहरे तालाब में अचानक से मासूम गिर गया. उसे बचाने को पीछे से मासूम की मां भी तालाब में कूद गई. मां को तैरना नहीं आता था पर मां तो मां होती है, जैसे ही मासूम तालाब में गिरा तो बच्चे को बचाने के लिए मां ने तालाब में छलांग लगा दी.
तालाब की गहराई में मां डूबती गई. राह चलते लोगों ने जब देखा कि महिला तालाब में डूब रही है तो लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी और महिला को तालाब से बाहर निकाल लिया. राहगीरों ने मासूम को बचाने का भी प्रयास किया. सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोर से साथ मौके पर पहुंच गई और मासूम बच्चे की तालाब के गहरे पानी में तलाश शुरू कर दी. पर जब तक मासूम मिलता तब तक मासूम की मौत हो गई.
तालाब में गिरने से मासूम की मौतदरअसल मामला थाना खंदौली क्षेत्र के गांव पेतखेड़ा का है. जहां सोमवार सुबह दो वर्षीय मासूम वैभव गहरे तालाब में गिर गया. उसके बाद मां ने भी तालाब में छलांग लगा दी. हालांकि मां को तैरना नहीं आता था. तालाब में जब महिला ने छलांग लगाई तो महिला डूबने लगी. राहगीरों ने जब देखा तो महिला को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगाई. सूचना पर पुलिस और गोताखोर भी पहुंच गए. गहरे तालाब में दो वर्षीय मासूम की तलाश की गई और जब मासूम मिला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मासूम की दर्दनाक मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. तालाब में गिरने से मासूम की हुई मौत से गांव में मातम छा गया.
गहरे तालाब में गिरने से दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया. पुलिस और गोताखोरों ने रेस्क्यू कर मासूम को गहरे तालाब से बरामद किया. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी खंदौली राकेश चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह गांव में दो वर्षीय बच्चा और बच्चे की मां गिर गए थे, महिला को बचा लिया गया पर इस दौरान बच्चे की मौत हो गई, गोताखोरों के साथ तालाब से बच्चे का रेस्क्यू किया गया, आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ें- यूपी की यह तहसील अब महिलाओं के हाथ, SDM से लेकर थाने तक में नारी शक्ति संभाल रही जिम्मेदारी