Auraiya Protest Over Agnipath Scheme: सेना भर्ती स्कीम को लेकर यूपी के कई जिलों में युवाओं को विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. औरैया जिला भी इससे अछूता नहीं है. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में युवाओं ने यहां के रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया और फिर ट्रेन रोकने की कोशिश की, जिसकी खबर मिलते ही थाना पुलिस को सूचना दी गई और एसपी व एसडीएम सीओ खुद मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

औरैया में ट्रेन रोकने की कोशिश 

औरैया जिले की अगर बात की जाए तो यहां पर प्रशासन पहले से ही जुमे की नमाज को लेकर एक्शन में था. शहर के उन स्थानों पर ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही थी जो संवेदनशील हो सकते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ अग्निपथ योजना को लेकर भी छात्रों के विरोध को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. औरैया पुलिस को आज जैसे ही खबर मिली कि यहां के अछल्दा रेलवे स्टेशन पर कुछ उपद्रवी छात्र ट्रेन रोकने की कोशिश कर रहे हैं जो बिना किसी देरी के आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.

हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी

इस दौरान अधीक्षक अभिषेक वर्मा व एसडीएम नवजीत कौर को देखकर कुछ लोग तो भाग गए लेकिन पुलिस ने पकड़ में आए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब प्रदर्शन कर रहे युवकों को पकड़ा तो वो अधिकारियों के सामने रोने लगे और अपनी आर्थिक हालत बताते हुए भावुक हो गए. हालांकि पुलिस ने बाद में इन्हें हिरासत में ले लिया. 

Agnipath Scheme: 'अग्निपथ योजना' को लेकर विरोध की बीच सीएम योगी ने फिर दिया आश्वासन, कही ये बड़ी बात

अग्निपथ योजना को लेकर बवालइस मामले पर एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कुछ उपद्रवी लोग ट्रेन को रोकने की कोशिश करना चाह रहे थे जिसकी सूचना पुलिस मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की और इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल अग्निपथ को लेकर यूपी समेत देश के कई हिस्सों में छात्रों की नाराजगी देखने को मिल रही है. पिछले कई सालों से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों में सरकार के इस फैसले को लेकर गुस्सा है. कई जगहों पर रेल रोकने और आगजनी भी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- 

Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा