Agnipath Scheme Protest: केंद्र सरकार की ओर से सेना में जवानों की भर्ती के लिए लागू की गई 'अग्निपथ योजना' का विरोध जारी है. कांग्रेस समेत राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों ने आंदोलन किया है. सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं ने सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया. कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी देखने को मिले. हालांकि सरकार सेना के तीनों प्रमुखों को सामने लाकर योजना के फायदे गिनवा रही है. बावजूद इसके अलग अलग संगठन सरकार की दलील से संतुष्ट नहीं हैं.

अग्निपथ योजना के विरोध में उतरा संयुक्त किसान मोर्चा

अब योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा भी उतर गया है. गाजियाबाद में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कई फैसले लिए गए. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ 7 अगस्त से 14 अगस्त तक संयुक्त किसान मोर्चा देश भर में जय जवान जय किसान सम्मेलन करेगा. सम्मेलन में किसान, जवान और पूर्व सैनिकों की मौजूदगी रहने का दावा किया गया है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग की जाएगी.

Saharanpur Violence : सहारनपुर कोर्ट ने उपद्रव के 8 आरोपियों को किया बरी, 10 जून को जुमे की नमाज पर हुआ था बवाल

टेनी की बर्खास्तगी की मांग के लिए बुलाई महापंचायत

लखीमपुर खीरी में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 18, 19, 20 अगस्त को महापंचायत बुलाई गई है. महापंचायत में देश भर के किसान संगठन गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जुटेंगे और लखीमपुर खीरी जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने 75 घंटे लगातार धरना देने का भी कार्यक्रम रखा है. 

Taj Mahal: शाहजहां ने नहीं बनवाया था ताजमहल? RTI के जवाब पर रजनीश सिंह ने पूछा- क्या छिपा रहा ASI