बरेली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के बरेली में बेरहमी से 9वीं क्लास के छात्र की हत्या कर दी गई। छात्र का शव कस्बे में राइस मिल के पास खेत में पड़ा मिला। छात्र की हत्या गोली मारकर की गई है। 24 घंटे के अंदर छात्र की हत्या की दूसरी वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। ये सनसनीखेज वारदात देवरनिया थानाक्षेत्र के रिछा कस्बे की है।


मृतक छात्र की उम्र 15 साल बताई जा रही है। नजीब के घर वालो का कहना है कि वो रविवार शाम अपने दोस्त के घर गया था और फिर नहीं लौटा। सुबह घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की तो कस्बे में ही राईस मिल के पास धान के खेत में उसका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था।



शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा कि नजीब की हत्या से पहले उसने काफी संघर्ष किया होगा। नजीब के शरीर में चोट के भी निशान भी मिले हैं। माना जा रहा है कि पहले नजीब को बुरी तरह पीटा गया फिर उसके सिर में गोली मार दी गई। उसकी शर्ट के बटन भी टूटे हुए थे, इससे साफ है की हत्या के वक्त एक से अधिक लोग रहे होंगे। फिलहाल छात्र के घरवालों ने किसी से भी रंजिश से इन्कार किया है। वहीं, इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला भी प्रकाश में आया है।


छात्र की हत्या की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम, फील्ड यूनिट की टीम और देवरनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे मामले पर एसपी सिटी अभिनंदन सिंह का कहना है की छात्र की हत्या किसने और क्यों की इसकी छानबीन की जा रही है, जल्द ही हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। अधिकारी ने कहा कि जिस दोस्त के घर नजीब गया था उससे भी पूछताछ की जाएगी।



गौरतलब है की 24 घंटे पहले ही फरीदपुर में एक सातवीं क्लास में पढ़ने वाले 13 साल के छात्र की हत्या की गई थी। जिसके गुनहगार अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।