वाराणसी: सोनू सूद द्वारा नाविकों की मदद के बाद आज बीजेपी की ओर से नाविक समाज के लोगों को राशन किट का वितरण किया गया. आपको बता दें कि वाराणसी के 84 घाटों पर इस समय बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में नाविकों और उनके परिवारों को खाने कमाने की समस्या हो रही है.

इससे पहले वाराणसी में सोनू सूद ने नाविक समाज के 350 परिवारों की मदद के लिए राशन किट मुहैया कराया था. शायद यही कारण है कि अब बीजेपी भी मोर्चा संभालते हुए नाविकों की मदद को आगे आ रही है.

बीजेपी के महानगर अध्यक्ष के मुताबिक वाराणसी के नाविक समाज के लोगों को खाने पीने की समस्या न हो इसके लिए ये राशन वितरण किया जा रहा है. नाविक समाज के सभी परिवारों को आज राशन किट का वितरण किया जा रहा है इसके बाद 84 घाटों पर बसे नाविकों को भी ये सहायता उपलब्ध करायी जाएगी.

बीजेपी ने नेताओं ने सोनू सूद के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की है जिसमें उन्होंने कहा था कि काशी का नाविक समाज भुखमरी के कगार पर है.

यह भी पढ़ें:

JDU ने लॉन्च किया पार्टी ऐप 'जेडीयू लाइव', कहा- CM नीतीश वो करेंगे जो डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में किया था