दीपिका पादुकोण हाल ही में हमें छपाक फिल्म में दिखाई दी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रर्दशन कर रही है। वहीं दीपिका पादुकोण ने साल 2021 में आने वाली फिल्म की घोषणा कर दी है। जी हां, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी दी। दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर पहली बार एक साथ फिल्‍म करने जा रहे हैं। इसकी जानकारी खुद ऐक्‍ट्रेस ने ट्विटर अकाउंट पर की। ये फिल्‍म 2015 में रिलीज हुई हॉलिवुड की फिल्‍म 'द इंटर्न' का रीमेक है। फिल्म का प्रोडक्शन अज्योर, का और वार्नर ब्रदर्स मिलकर कर रहे हैं।

2015 में रिलीज हुई द इंटर्न एक कॉमेडी ड्रामा है। कहानी के अनुसार 70 साल का एक इंसान, जिसकी पत्नी नहीं है, ऑनलाइन फैशन वेबसाइट में इंटर्न के तौर पर काम करने पहुंचता है। ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म 70 साल के एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जो रिटायरमेंट के बाद ऑनलाइन फैशन वेबसाइट में इंटर्न के तौर पर काम करना शुरू करता है। एक्टर रॉबर्ट डी नीरो द्वारा निभाए इसी किरदार को ऋषि निभाने जा रहे हैं। फिल्म में ऋषि कपूर इसी रोल में नजर आएंगे। इसी फिल्म का रीमेक कन्नड़ में 'हॉट्‌टेगागी गेनु बट्‌टेगागी' नाम से  2018 में भी बन चुका है।

नीले रंग के पोस्टर के रूप में जानकारी शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, ऐक्‍ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं एक लाइट और कॉमिडी ड्रामा की तलाश कर रही थी और इस फिल्‍म की कहानी इस पर फिट बैठती है। मैं इस सफर के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।' जो अगले साल यानी कि 2021 में रिलीज होगी।' वहीं ऋषि कपूर ने लिखा, वहीं, ऋषि ने ट्वीट किया, 'दीपिका पादुकोण के साथ एक और जर्नी शुरू करने जा रहा हूं।' दीपिका के साथ पहली बार काम करने को लेकर उन्‍होंने कहा, 'आज के हिसाब से द इंटर्न काफी प्रासंगिक फिल्‍म है। यह खूबसूरती के साथ ह्यूमन रिलेशनशिप्‍स को दिखाती है। मैं दीपिका के साथ काम करने को लेकर बेहद एक्‍साइटेड हूं।'

दीपिका पादुकोण सुनीर खेत्रपाल के साथ इस फिल्म का प्रोडक्शन करेंगी। यह छपाक के बाद उनके प्रोडक्शन में बनने वाली दूसरी फिल्म होगी। छपाक ने  34.03 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। बात दीपिका के अगली रिलीज की करें तो वे 83 में रणवीर के साथ नजर आएंगी। गौरतलब है कि आने वाले दिनों में दीपिका फिल्म '83' में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म में दीपिका ने कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाया है।