Advocate Protest in Unnao: उन्नाव में हापुड़ लाठीचार्ज की घटना के विरोध में गुरुवार को वकीलों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी वकीलों ने बांगरमऊ तहसील परिसर में सरकार का पुतला फूंका और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन का आयोजन यूपी बार काउसिंल के आह्वान पर किया गया था. बांगरमऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा की अगुवाई में वकीलों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने हापुड़ डीएम और एसपी के ट्रांसफर सहित कई मांगों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो चुका है. इसलिए यूपी में भी एक्ट को लागू किया जाए.


वकीलों ने पुतला फूंककर किया विरोध प्रदर्शन


हापुड़ पुलिस के लाठीचार्ज में घायल वकीलों को मुआवजा देने की मांग की गई. उन्होंने कहा कि वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को रद्द किया जाए. प्रदर्शनकारी वकीलों ने हापुड़ डीएम और एसपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यूपी बार काउसिंल के दिशानिर्देश पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. सरकार का पुतला जलाए जाने पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. पुतला दहन के बाद मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला.




मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी


उन्होंने वकीलों से पुतला छीनकर बुझाने की कोशिश की. वकीलों का गुस्सा और भड़क गया. नाराज वकील पुतला में आग लगाने के बाद लाठी-डंडों से पीटने लगे. पुतला छीनने के दौरान वकीलों और पुलिसकर्मियों में धक्कामुक्की भी हुई. पुलिसकर्मियों ने पुतला छीनकर बुझा दिया. उन्नाव जिला मुख्यालय पर भी गुरुवार को वकीलों ने अदालती कामकाज का बहिष्कार किया. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सुमेर की अगुवाई में वकीलों ने हापुड़ लाठीचार्ज का विरोध किया. महामंत्री अजय गौतम ने बताया कि हापुड़ की घटना बेहद दुखद है. उन्होंने चेतावनी दी कि हापुड़ डीएम और एसपी पर कार्रवाई नहीं से वकील बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे.


Advocate Protest: बस्ती प्रशासन के मंसूबे पर वकीलों ने फेरा पानी, कंधे पर सरकार की अर्थी निकालकर जताया विरोध