नई दिल्ली,एएनआई। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सराहा है।  उन्होंने कहा कि ''यह राष्ट्रीय एकता के लिये उठाया गया एक साहसिक कदम है।'' अपने बयान में आडवाणी ने कहा कि मैं सरकार के निर्णय से खुश हूं। इससे देश की एकता और मजबूत होगा। गौरतलब है कि जनसंघ के समय से धारा 370 हटाना भारतीय जनता पार्टी के मुख्य एजेंडे में रहा है।

साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने कहा कि ''मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं। ये जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिये विकास और शांति की तरह बढ़ाया गया बड़ा कदम है।''

वामदलों का विरोध प्रदर्शन

अनुच्छेद 370 खत्म करने के मोदी सरकार के कदम की आलोचना करते हुए वाम दलों ने यहां जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को सोमवार को खत्म कर दिया और राज्य को दो केंद्र-शासित प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव पेश किया। प्रदर्शन में सीताराम येचुरी, प्रकाश करात, डी. राजा, दीपांकर भट्टाचार्य समेत वाम दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद थे ।