लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। चौथे चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। मतदान से पहले एडीआर की रिपोर्ट सामने आई है। जिससे ये पता चला है कि चौथे चरण के 31 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज है। चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली एडीआर ने चौथे चरण के मतदान की रिपोर्ट जारी की है।
चौथे चरण में इन सीटों पर मतदान
अकबरपुर, इटावा, हमीरपुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर,कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई ,उन्नाव, जालौन, कानपुर, झांसी और मिश्रिख लोकसभा सीट।
एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा
एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चौथे चरण में 31 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 26 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। चौथे चरण के उम्मीदवारों में फर्रुखाबाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उदय पाल सिंह पर 10 मुकदमे दर्ज हैं। कन्नौज से बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक पर 11 एफआईआर दर्ज हैं, जबकि इटावा से बीजेपी प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया पर 12 मुकदमे चल रहे हैं। उन्नाव से बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज पर 4 एफआईआर दर्ज हैं।
ये भी जानना जरूरी है
- चौथे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 5.09 करोड़
- झांसी से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग शर्मा चौथे चरण में सबसे अधिक धनवान
- बीजेपी प्रत्याशी वैद्यनाथ ग्रुप के मालिक अनुराग शर्मा 124 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक
- दूसरे नंबर पर उन्नाव से कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन। अन्नू टंडन के पास 81 करोड़ से अधिक की संपत्ति।
- फर्रुखाबाद से बीएसपी प्रत्याशी मनोज अग्रवाल सबसे बड़े कर्जदार
- मनोज अग्रवाल पर 17 करोड़ से अधिक का कर्जा