Nainital News: उत्तराखंड में नैनीताल जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने नैनीताल निवासी याचिकाकर्ता अधिवक्ता नितिन कार्की (Advocate Nitin Karki) की याचिका को सुनने के बाद हल्द्वानी (Haldwani) के विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) पर सामान के साथ थैला न देकर रुपये वसूलने पर पचास हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है.
कैरी बैग खरीदने के लिए किया गया मजबूरअधिवक्ता नितिन कार्की ने 22 अक्टूबर 2019 को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में एक वाद दायर कर कहा कि उन्होंने 17 सितंबर 2019 को हल्द्वानी के विशाल मेगा मार्ट से कुछ निजी सामान खरीदा था. उन्होंने बताया कि इन दो सामान के बिल के साथ कैरी बैग की कीमत भी जोड़ी गई थी जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा-2 (41) व 2 (41) (ii) में वर्णित व्यापारिक व्यवहार" विपक्षी विशाल मैगामार्ट की तरफ से किया गया माना जा सकता है. नितिन ने न्यायालय से कहा कि ये अधिनियम की धारा-2 (47)(f) में वर्णित अनुचित व्यवहार की श्रेणी में भी आता है, इस मामले में याची की मांग, स्पष्ट व्यक्त आवश्यकता के विपरीत उसे कैरी बैग खरीदने के लिए साफ तौर पर मजबूर किया गया दिखता है.
Uttrakhand: केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन ने की अहम बैठक, जानें क्या हैं तैयारियां
50 हजार रुपये का लगा है अर्थदंडउपभोगता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष रमेश कुमार जयसवाल, सदस्य विजय लक्ष्मी थापा और सदस्य लक्ष्मण सिंह रावत ने दिए अपने आदेश में कहा है कि उनका नजरों में विशाल मैगामार्ट ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 2(41) व 2(41)(ii) में लिखा गया "अवरोधक व्यापारिक व्यवहार एवं धारा -2 (47)(f) "अनुचित व्यापारिक व्यवहार" का अनुसरण किया गया है, जिसके लिए विशाल मैगामार्ट के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी और प्रबंधक पर संयुक्त रूप से 50,000/- रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाना न्यायोचित होगा. न्यायालय की तरफ से कहा गया कि दोनों इस आदेश के डेढ़ माह की अवधि के भीतर आयोग के कार्यालय कोष में उक्त धनराशि जमा कराएं.
यह भी पढ़ें-