नई दिल्ली,भाषा। निर्देशक फराज आरिफ अंसारी की फिल्म शीर कोरमा में शबाना आजमी की भी एंट्री हो गई है। स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता के साथ ही फिल्म में शबाना आजमी भी नजर आएंगी। इस फिल्म में स्वरा और दिव्या समलैंगिक किरदार निभाती दिखेंगी। वहीं, शबाना की एंट्री ने फिल्म को लेकर दर्शकों के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

फिल्म निर्मताओं की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक, यह फिल्म क्वीर बच्चों (समलैंगिक) के बारे में है कि वह अपने घरों में कैसा महसूस करते हैं। इसमें क्वीर महिलाओं की कहानी है। क्वीर शब्द पूरे एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसमें समलैंगिक और ट्रांसजेंडर सभी आते हैं।

शबाना आजमी ने एक बयान में कहा, 'दिव्या दत्ता ने शीर कोरमा की पटकथा मुझे बताई। मुझे ये अच्छी लगी और मैं फराज से मिली जो मुझे काफी ईमानदार, संवेदनशील और इस कहानी को लेकर प्रतिबद्ध दिखे।' अभिनेत्री ने कहा कि वह फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साहित हैं। इस फिल्म में आजमी लीड एक्ट्रेस की मां का किरदार अदा करेंगी। बता दें कि स्वरा, दिव्या और शबाना के अलावा फिल्म में वरिष्ठ अभिनेत्री सुरेखा सिकरी का भी अहम किरदार होगा।

यह भी पढ़ें:

बॉलीवुड के 'हीरो नंबर-1' को मिला था 'अवतार' का ऑफर, इस वजह से ठुकराई फिल्म सिंगर उदित नारायण को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा