Ayodhya Ramleela: फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला में दूसरे दिन भगवान राम (Lord Ram) का जन्म हुआ. पहली बार भगवान राम के रूप में फिल्म अभिनेता राहुल भूचर (Rahul Bhuchar) की एंट्री हुई. रामलीला में दूसरे दिन भगवान राम के प्राप्ति के लिए राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ किया. अयोध्या की रामलीला ने मंच पर ऐसी जीवंत प्रस्तुति की जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. भगवान राम का किरदार निभाने अयोध्या पहुंचे फिल्म अभिनेता राहुल भूचर ने खुद को सौभाग्यशाली बताया. उन्होंने अयोध्यावासियों से भगवान राम के चरित्र पर अनुसरण करने की अपील की.


अभिनेता ने बताया कि अयोध्या की रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने पर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि इससे पहले कभी भी प्रतीत नहीं हुआ कभी इतना मान सम्मान और प्यार दिया हो. अभिनेता ने कहा कि भगवान राम का मंदिर चाहे अयोध्या में हो अमेरिका या लंदन कहीं पर भी हो. हिंदुस्तान के किसी भी कोने में हो. वह अपने में एक भव्य है भगवान राम कण-कण में हैं. हर कण में शिव है. 


हमें राम मंदिर से ज्यादा राम जी के विचारों को ध्यान में रखना चाहिए. भगवान राम के संस्कारों पर ध्यान देना चाहिए और वह संस्कार कोने कोने में हर जगह पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम का किरदार निभाता या ना निभाता फिर भी मैं रामलला का दर्शन करने जाऊंगा. मुझे लगता है कि मैं जरूर जाऊंगा. 


पिछले वर्ष 10 दिन मिलाकर 16 करोड़ दर्शकों ने रामलीला को देखा था. हम रामजी के विचार लोगों में डाल पाए. चाहे हम एक करोड़ लोगों में राम जी के विचार को डालें चाहे एक लाख लोगो में डालें देखने से फर्क नहीं पड़ता है. फर्क तो तब पड़ता है कि आप अपने घर क्या लेकर गए. एक भी संस्कार प्रभु श्री राम का अपने घर को लेकर गए तो मुझे लगता है कि मेरा यहां आना सफल हो जाएगा.



ये भी पढ़ें:


लखीमपुर खीरी कांड को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जानें- क्या कहा


साक्षी महाराज के बिगड़े बोल- राकेश टिकैत को 'डकैत' और राहुल गांधी को कहा 'पप्पू', बोले- आएंगे तो योगी ही