गोंडा: उत्तर प्रदेश में लापरवाह और भ्रष्ट कर्मचारियों पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. गोंडा में लगातार जिलाधिकारी मार्कंडेय लापरवाह और भ्रष्ट कर्मचारियों पर अपना चाबुक चलाने में जुटे हुए हैं.
ताजा मामला विकासखंड छपिया के प्राथमिक विद्यालय चटकनवा का है, जहां पर प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश ने ऑपरेशन मिशन कायाकल्प योजना के तहत बनवाए गए चाइल्ड फ्रेंडली शौचालय और एनआरसी कक्षों का घटिया क्वालिटी का निर्माण करवाया था.
मामले की करवाई जांच
फ्रेंडली शौचालय बनवाने में अनियमितता औक मिड-डे मील में लापरवाही की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच करवाई. डीएम ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम मनकापुर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई, जिसमें शिकायत सही पाई गई.
वहीं जांच में दोषी पाए जाने पर प्राथमिक विद्यालय चटकनवा के प्रधानाध्यापक को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के साथ एफआईआर दर्ज करवाने के भी आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा पैसे की जिस तरह से बंदरबांट हुई है, उसको जल्द से जल्द रिकवर करने के आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- अब अपमानजनक लगने लगा है 'नेता' जैसा शब्द