रायबरेली,एबीपी गंगा। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा व अपराधियों पर नकेल कसने की बात करते नहीं थकती वहीं दूसरी तरफ महिलाओं पर अत्याचार के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं। मंगलवार को रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कैथवल में बेखौफ दो नकाबपोश युवकों ने युवती पर तेजाब डाला और फरार हो गए। घटना के बाद पहुंची पुलिस सक्रिय तो दिखी लेकिन किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है।

घर से कोचिंग जा रही 22 वर्षीय युवती उमा अपने घर कैथवल से ऊंचाहार कोचिंग के लिए जा रही थी । घर से कुछ दूरी पर पक्का तालाब है। युवती अभी पहुंची ही थी कि नकाबपोश दो लड़के बाइक से आ गए और उमा से रुकने का इशारा किया। उमा के रुकते ही दोनों लड़कों ने पीठ और छाती की तरफ तेजाब फेंक दिया। दर्द से बिलखती उमा चिल्लाई और घर की तरफ भागी। कुछ दूर पर मौजूद ग्रामीणों ने उमा के परिजनों व पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में युवती को परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचाया। जहां युवती की हालात गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल में डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। हालांकि पहले से उमा की हालत में सुधार है। पूछताछ में उसने पहले किसी भी तरह की छेड़छाड़ से इनकार किया है।

उमा बीए की छात्रा है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही की परीक्षा भी पास कर ली है। लेकिन अभी मेडिकल होना बाकी है। चूंकि उमा एक मेधावी छात्रा है और उसका चयन भी हो चुका है केवल मेडिकल होना बाकी है, कहीं यह पहलू तो नहीं है , इस पर भी उमा के परिजनों का कहना है कि मेरी किसी से कोई जातीय दुश्मनी नहीं है।

पुलिस अधिकारी विनीत सिंह के मुताबिक एसिड अटैक हुआ है, लड़की पट्टी कैथवल थाना ऊंचाहार की रहने वाली है। जिला अस्पताल में भर्ती है। लड़की की हालत स्थिर है और मुकदमा लिख कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। गांव वालों की मदद और सीसीटीवी की मदद से जांच की जा रही है। उम्मीद है जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी।

युवती का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया एसिड अटैक के डायग्नोज़ के साथ और हमने उसका प्राथमिक उपचार कर दिया है। अभी भी हालत स्थिर है।