FIR Against Priyanka Gandhi: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के खिलाफ 50 फीसदी कमीशन लेने के आरोप लगाने पर कांग्रेस नेताओं की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं प्रियंका गांधी, कमलनाथ और अरुण यादव पर भोपाल के बाद इंदौर में भी एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल इस मामले पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक ट्वीट कर शिवराज सरकार पर हमला बोला है.


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के एक ट्वीट ने मध्य प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है. जिस कारण अब बीजेपी ने उनके खिलाफ एफआईआर कर दी है. इस पर कांग्रेसी नेती लगातार प्रियंका गांधी का बचाव करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर शिवराज को डरा हुआ बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'सुना है “कमीशन” खोर सरकार ने प्रियंका गांधी के खिलाफ “FIR” दर्ज कराई है, इसका मतलब है कि “मामा” मारीच की “विदाई” है.' 






दरअसल प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार के खिलाफ पोस्ट की थी, जिसमें वह मध्य प्रदेश सरकार पर 50 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगा रही थी. इसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस पोस्ट को रीट्वीट कर दिया था. इस मामले में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ धारा 420 और 469 में FIR दर्ज कराई है. 


प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा 'मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है.' इस पर उन्होंने दावा करते हुए लिखा कि जहां कर्नाटक की जनता ने 40 फीसदी कमीशन वाली बीजेपी सरकार को सत्त से बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं अब मध्य प्रदेश की जनता 50 फीसदी कमीशन वाली बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर करेगी.


यह भी पढ़ेंः
Atiq Ahmed: जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज, रंगदारी और हमला करने का आरोप