Rahul Gandhi News: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. बता दें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान से विवाद खड़ा हो गया है कि उनकी लड़ाई सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से नहीं, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय राज व्यवस्था) से भी है. दूसरी तरफ, कांग्रेस ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान को लेकर उन पर ‘राजद्रोह’ का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर राहुल गांधी को टैग करने हुए प्रमोद कृष्णम ने लिखा- विदेशी “DNA” वाले “देश” को नहीं समझ सकते.

राहुल ने क्या कहा था?लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि मोहन भागवत का यह बयान राजद्रोह के समान है कि भारत को सच्ची स्वतंत्रता राम मंदिर बनने के बाद मिली. राहुल ने पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भागवत ने जो कहा है वह हर भारतीय का अपमान है और किसी दूसरे देश में ऐसा होने पर तो भागवत अब तक गिरफ्तार किए जा चुके होते.

राहुल गांधी ने हालिया विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ भाजपा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से नहीं, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय राज व्यवस्था) से भी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह दावा भी किया कि भारत की चुनाव प्रणाली में गंभीर समस्या है.

राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'यह मत सोचिए कि हम निष्पक्ष स्थिति वाली लड़ाई लड़ रहे हैं. यदि आप मानते हैं कि हम सिर्फ भाजपा नामक राजनीतिक संगठन और आरएसएस के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो ऐसा नहीं है. ....क्योंकि उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है.'उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ भाजपा नामक राजनीतिक संगठन और आरएसएस से नहीं, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ से भी लड़ रहे हैं.'

जेपी नड्डा ने भी की थी आलोचनाभागवत ने सोमवार को कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए, क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश को सच्ची स्वतंत्रता इस दिन मिली थी.

भाजपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आरोप लगाया कि यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके ‘परिवेशी तंत्र’ के शहरी नक्सलियों और ‘डीप स्टेट’ के साथ ‘गहरे संबंध’ हैं जो भारत को ‘बदनाम, अपमानित और खारिज’ करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लोगों ने फैसला कर लिया है कि वो राहुल गांधी और उनकी ‘सड़ी हुई विचारधारा’ को खारिज करेंगे.

Maha Kumbh 2025: 'जहां-जहां खुदा है, वहां-वहां खुदेगा..', संभल मुद्दे पर हर्षा रिछारिया ने दिया बड़ा बयान