UP Politics:  पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उनकी प्रतिक्रिया, चन्नी के उस बयान पर आई है जिसमें उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर शक जताया था.

आचार्य ने कहा- 'पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आतंकवादियों, अलगाववादियों के साथ खड़े हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब के एक पूर्व सीएम भारतीय सेना और भारत की वीरता पर सवाल उठाते हैं. सवाल नरेंद्र मोदी, (प्रधानमंत्री) बीजेपी या कांग्रेस का नहीं है. सवाल भारत के अस्तित्व और पहचान का है.

उन्होंने कहा कि यह भारत के अस्तित्व की लड़ाई है. यह राहुल गांधी की रणनीति का हिस्सा है कि वह कहते हैं कि वह सरकार के साथ हैं, देश के साथ हैं और अपने नेताओं से सरकार, पीएम मोदी पर हमला करने को कहते हैं.'

Ganga ExpressWay और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब और आरामदायक होगा सफर

चन्नी ने क्या कहा था?बता दें कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ की गई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की सत्यता पर शुक्रवार को सवाल उठाया था. हालांकि, आलोचना के बाद वह अपने बयान से पीछे हट गए और कहा कि उन्होंने इस संबंध में कोई सबूत नहीं मांगा था. 

कांग्रेस नेता ने कहा था, 'लेकिन हमने कभी नहीं देखा कि पाकिस्तान में कहां हमले किए गए और कहां लोग मारे गए. अगर कोई हमारे देश में बम फेंके, तो क्या लोगों को पता नहीं चलेगा? उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने का दावा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कहीं नहीं देखी गई और किसी को उसके बारे में पता भी नहीं था.' यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इन हमलों का सबूत मांगा था, चन्नी ने कहा, 'मैं हमेशा से इसकी (सबूत की) मांग करता रहा हूं.'