Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सैम पित्रोदा की भारतीयों को लेकर की गई नस्लवादी टिप्पणी को लेकर हंगामा मच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सवाल किया क्या देश में चमड़ी के रंग के आधार पर योग्यता तय होगी. वहीं अब कल्कि धाम के प्रमुख आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी तीखा हमला किया और किसी का नाम लिए बिना कहा कि असली गुनहगार तो कोई और है. 


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना सैम पित्रोदा को मोहरा बताया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके इस बयान के पीछे असली गुनाहगार तो कोई और ही है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'असली “गुनाहगार” कोई और है, सैम पित्रोदा तो “मोहरा” हैं.'



आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साधा निशाना
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भले ही इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया हो लेकिन इससे पहले उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इसके लिए राहुल गांधी को ही ज़िम्मेदार बताया था. उन्होंने कहा कि, सैम पित्रोदा का बयान उनका नहीं राहुल गांधी का बयान है. वे वही बोलते हैं जो राहुल गांधी चाहते हैं. 


प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, "सैम पित्रोदा के बयान से महात्मा गांधी की आत्मा दुखी हो रही होगी, रो रही होगी. मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करूंगा कि ऐसे बयानों को देश के खिलाफ मानते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ, इनकी पार्टी के खिलाफ, ऐसी सोच के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए."


आपको बता दें कि सैम पित्रोदा ने भारत की विविध संस्कृति पर बयान देते हुए कहा था कि उत्तर भारत के लोग सफ़ेद गोरे जैसे नजर आते हैं, पूर्वी भारत के चाइनीज, दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी और पश्चिम भारत के लोग अरब जैसे दिखाई देते हैं. फिर भी भारत जैसे विविधता वाले देश में सभी एक साथ रहते हैं. 


सैम पित्रोदा के इस बयान पर विवाद होने के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है वहीं कांग्रेस के तमाम नेताओं ने उनके इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है.


रात में प्रियंका गांधी ने बिना माइक, गाड़ी पर खड़े होकर दिया भाषण, देखें- Video