Acharya Pramod Krishnam News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास कर सकते हैं और इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. जिला प्रशासन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है. कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर ने आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री कल्कि धाम मंदिर के गर्भगृह की जगह दिखाई है,  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर किसी दैवीय शक्ति की पूरी कृपा है. इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्ते से करने पर भी एतराज जताया.


वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान को लेकर उनसे इसमें सुधार करने की अपील की और कार्यकर्ताओं को कर्म वीर बताया. वहीं श्री कल्कि धाम मंदिर के भूमि पूजन व शिलान्यास के कार्यक्रम के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में देश भर के साधु संत और धर्म गुरु भी शामिल होंगे. वहीं माना जा रहा है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी श्री कल्कि धाम पहुंच कर तैयारियों का जायजा ले सकते हैं.


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बात करते हुए बताया कि यह मंदिर विश्व का पहला ऐसा मंदिर होगा जिसमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों के गर्भ गृह होंगे और यह मंदिर भगवान श्री कल्कि के अवतार से पहले ही बनाया जा रहा है. बता दें कि हाल ही में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया था. इस निमंत्रण के लिए पीएम मोदी ने भी आचार्य प्रमोद कृष्णम का आभार जताया था. पीएम मोदी ने कहा था कि आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.


UP Budget 2024: अखिलेश यादव बोले- 'नाम सांड खेत सुरक्षा योजना होना चाहिए, क्या इसके लिए कोई नई भर्ती होगी'