PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को यूपी के संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया, इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य अतिथि और साधु संत भी मौजूद रहे. आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि धाम के प्रमुख हैं. इस दौरान उन्होंने दिल खोलकर पीएम मोदी की तारीफ़ की और कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के तीन योग है- ज्ञान योग, कर्म योग, भक्ति योग..इन तीनों योगों को मिलाकर जो तस्वीर सामने आती है वो पीएम नरेंद्र मोदी हैं. 


कल्कि धाम के शिलान्यास के बाद आचार्य प्रमोद कृष्ण ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि जीवन में कभी-कभी कभी ऐसे पल आते हैं जब शब्द कम पड़ जाते हैं, सबके पास देने के लिए कुछ न कुछ होता है. शबरी के पास बेर थे, विदुर के पास साग था. लेकिन, हमारे पास आपके स्वागत के लिए भावनाओं के अलावा देने के लिए कुछ और नहीं हैं. 


पीएम मोदी के मुरीद हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "जैसे शबरी को विश्वास था कि राम आएंगे..जैसे विदुर का विश्वास था कि कृष्ण आएँगे... 
जैसे हमारी आस्था का आधार है कि कल्कि जी आएंगे, वैसे ही आचार्य प्रमोद कृष्णम को ये विश्वास था कि नरेंद्र मोदी जी अपनी बात के पक्के हैं अपना वचन निभाएंगे." उन्होंने कहा, "माननीय पीएम मोदी भगवान कृष्ण के ज्ञानयोग, कर्म योग, भक्ति योग अगर हम तीनों को एकसाथ रखकर जब हम निवेदन करते हैं तो भगवान कृष्ण के ज्ञान योग, कर्म योग, भक्ति योग तीनों को एक साथ रखते हैं तो एक तस्वीर बनती है और वो तस्वीर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनती है."


पीएम मोदी ने क्या कहा?
आचार्य प्रमोद कृष्णम की बातों पर प्रधानमंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा, 'उन्होंने (आचार्य प्रमोद कृष्णम) कहा कि हर किसी के पास देने के लिए कुछ न कुछ होता है लेकिन मेरे पास कुछ नहीं है, मैं सिर्फ अपनी भावना व्यक्त कर सकता हूं. अच्छा हुआ कुछ दिया नहीं, ज़माना ऐसा बदल चुका है कि आज के युग में अगर सुदामा श्री कृष्ण को एक पोटली चावल देते और वीडियो सामने आता तो सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल हो जाती और फैसला आता कि भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया था और भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे.'