हरिद्वार, एबीपी गंगा। पतंजलि के सीईओ और पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के महामंत्री योग गुरु स्वामी रामदेव के निकट सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पतंजलि योगपीठ में अपने कार्यालय में बैठे हुए कार्य कर रहे थे उन्हें तुरंत पतंजलि योगपीठ से भूमा निकेतन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनकी हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें ऋषिकेश के एम्स में रेफर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक उन्हें हृदय संबंधी बीमारी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें दिल का दौरा पड़ने की खबर है।


आचार्य बालकृष्ण की हालत बिगड़ने पर उन्हें नजदीक के भूमानन्द हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल के डॉक्टरों के अनुसार जब आचार्य को यहां लाया गया था, वह बेहोशी की हालत में थे। उन्होंने बताया कि खाना खाने के बाद उन्हें गले मे कोई शिकायत हुए थी जिससे उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें ब्रेन स्ट्रोक या हार्ट अटैक जैसी कोई समस्या है। फिलहाल जांच में सामने नहीं आई। मगर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।


जानकारी के अनुसार आचार्य बालकृष्ण की दोपहर में अपने ऑफिस में ही खाना खाने के बाद हालत बिगड़ी। भूमानन्द हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने हालात बेहद नाजुक देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। आचार्य बालकृष्ण के साथ बाबा रामदेव पतंजलि फ़ूड पार्क के एमडी राम भरत, सहित पतंजलि के कई बड़े अधिकारी साथ में हैं।