देहरादून। उत्तराखंड में सीएम के आदेशों को लेकर एबीपी न्यूज की ख़बर का बड़ा असर देखने को मिला है. अब उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को कोरोना रिपोर्ट नहीं ले जानी होगी. साथ ही उन्हें होटल में बिना रिपोर्ट कमरा भी मिलेगा. इस बारे में एबीपी पर ख़बर दिखाए जाने के बाद नई गाइडलाइन्स जारी हुई है. जिसके मुताबिक बिना कोविड-19 रिपोर्ट के भी पर्यटकों को होटल दिया जाएगा. इससे पहले ऐसा नहीं था.


बता दें कि इससे पहले सीएम ने आदेश जारी किए थे लेकिन उन पर अमल नहीं हो रहा था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पर्यटकों के लिए प्रदेश का द्वार खोला था. लेकिन यहां प्रशासन की मनमानी जारी थी. प्रशासन प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को बिना कोविड रिपोर्ट के या तो क्वारंटीन कर रहा था या फिर बॉर्डर से ही वापस भेज रहा था. जिसके बाद एबीपी न्यूज ने सीएम के आदेशों के उल्लंघन का मामला उजागर किया.


ख़बर का असर
अब उत्तराखंड के मामले में एबीपी न्यूज की ख़बर का असर देखने को मिला है. सरकार ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. जिसके मुताबिक अब पर्यटकों से कोविड 19 की रिपोर्ट नहीं मांगी जाएगी. साथ ही उन्हें होटल भी ये रिपोर्ट दिखाने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे. इससे पहले प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए आईसीएमआर की मान्यता प्राप्त लैब से कोविड की रिपोर्ट और एंटीजन टेस्ट कराना अनिवार्य था.


मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना
इससे पहले मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया था कि अगर कोई पर्यटक चार दिन के लिए उत्तराखंड आ रहा है तो उसे कोविड की जांच कराना या रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं है. साथ ही होटल में भी ठहर सकेंगे. लेकिन जब एबीपी न्यूज ने पड़ताल की तो पाया कि स्थिति इसके बिल्कुल उलट है. मुख्यमंत्री के आदेश नहीं माने जा रहे हैं. जिसके बाद ये मामला ख़बर के जरिए सरकार के संज्ञान में लाया गया.


ये भी पढ़ेंः
उत्तराखंड: बिना कोरोना टेस्ट के घूमने जाने की सोच रहे हैं तो हो जाए सावधान, सीएम के एलान पर नहीं हो रहा अमल


यूपीः व्हाट्सएप पर पीएम मोदी के खिलाफ डाली अपमानजनक पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार