UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होने में अब सिर्फ 4 दिन ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि इसबार किस पार्टी का पलड़ा भारी है या कहें कि कौन सी पार्टी इसबार ज्यादा सीटें जीतेगी. यह ठीक ठीक तो आने वाली 13 तारीख को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी बीजेपी इसबार फिर बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. 


आज चुनाव तो सीएम की पसंद कौन?
सी वोटर सर्वे के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. अब सवाल है कि क्या इस चुनाव में भी योगी के नाम पर वोट पड़ेगा या स्थानीय मुद्दे हावी रहेंगे. सी वोटर सर्वे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ  54 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 26 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं. बसपा प्रमुख मायावती को 7 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सिर्फ 6 प्रतिशत लोग ही पसंद करते हैं. वहीं 7 प्रतिशत लोग अन्य को पंसद करते हैं. 


अतीक की हत्या और बेटे का एनकाउंटर 
सी वोटर के मुताबिक माफिया अतीक अहमद की हत्या और उसके बेटे असद अहमद के एनकाउंटर से बीजेपी को 47% फायदा होगा जबकि 27% नुकसान होगा. वहीं 15 प्रतिशत का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा जबकि 11% का कहना है कि पता नहीं है. 


बता दें कि प्रदेश में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में मतदान होना है. इसके बाद 13 मई को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में हैं. सपा और रालोद का गठबंधन है. बीजेपी इसबार मुसलमानों को भी टिकट देनें में पीछे नहीं है. वहीं बहुजन समाज पार्टी दलित-मुस्लिम समीकरण को साधने की कोशिश में है. पार्टी हर हाल में इसबार अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है. वहीं सपा भी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश कर रही है. 


UP News: 'सीएम को नहीं पता क्या है मेट्रो, सांड़ ट्रैफिक संभाल रहे', CM योगी पर अखिलेश यादव का निशाना