ABP Ganga Maha Adhiveshan: देहरादून में आज एबीपी गंगा का महा अधिवेशन चल रहा है. इस खार मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीएम धामी से सरकार के 100 दिन पर कई सवाल पूछे गए, जिसपर उन्होंने प्रतीक्रिया दी.
सरकार के 100 दिन पूरे होने के सावाल पर सीएम धामी ने कहा कि इन सौ दिनों में हमने कई संकल्प लिए हैं, जिसको हमलोग धरातल पर उतारने का काम करेंगे. सीएम धामी ने सरकार की प्राथमिकता को लेकर बताया कि 9 नवंबर 2025 को उत्तराखंड की स्थापना को 25 साल पूरे हो जाएंगे. हमने विभागों को निर्देश दिए हैं कि 9 नवंबर 2025 तक अपनी कार्य योजना बनाएं. हम चाहते हैं कि तीन साल के अंदर ऐसी योजना बनाएं जिसे हम धरातल पर उतार सकें.
सीएम धामी ने पलायन को रोकने की रणनीति पर कही ये बात
सीएम धामी ने पलायन को रोकने की रणनिति को लेकर कहा कि पलायन तब रुकेगा जब हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा. हमारी सरकार इसपर काम कर रही है और हम जल्द ही इसपर बड़ा फैसला लेंगे. वहीं, कॉमन सिविल कोड को लेकर उन्होंने कहा कि हमने सरकार बनने से पहले से इसे लागू करने का फैसला लिया था. उत्तराखंड के अंदर सबके लिए एक समान कानून होना चाहिए, जिसको लेकर हमने पांच लोगों की टीम बनाई है और हम जल्द ही इसे लागू करेंगे.
अग्निपथ योजना को लेकर दिया बड़ा बयान
वहीं, अग्निपथ योजना को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम केवल विरोध के लिए विरोध करना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आने वाले डेढ़ साल में दस लाख नौकरियां मिलेंगी, जो अपने आप में एतिहासिक फैसला है. सीएम धामी ने कहा कि आने वाले सालों में हमारी सरकार एक नया कीर्तिमान बनाएगी और उत्तराखंड को देश का सबसे अच्छा राज्य बनाएगी, जिसके लिए हम सब काम कर रहे हैं.