ABP Ganga Maha Adhiveshan: उत्तराखंड में साल 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है. अब यूपी-उत्तराखंड का आपका अपना पसंदीदा चैनल एबीपी गंगा लेकर आ रहा है महा अधिवेशन. एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर आज देवभूमि उत्तराखंड के दिग्गज जुटेंगे. इसके साथ ही राजनीति के धुरंधर भी आज इस मंच पर होंगे.


महा अधिवेशन में हर मुद्दे पर बेबाक चर्चा होगी. चर्चा होगी उत्तराखंड के विकास और सरकार की चुनौतियों और तैयारी की. जनता से जुड़े हर सवाल इस मंच से पूछे जाएंगे. तो दोपहर 3.30 बजे से लगातार देखिये एबीपी गंगा का महा अधिवेशन.


कहां-कहां देख सकते हैं महा अधिवेशन?
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर महा अधिवेशन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ महा अधिवेशन पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.


इसके अलावा ABP गंगा वेबसाइट-  https://www.abplive.com//ampstates/up-uk


ABP गंगा लाइव टीवी- https://www.abplive.com//ampabp-ganga-live-tv


ABP गंगा यूट्यूब Live- https://youtu.be/1HBPEizgQgs


गंगा ट्विटर पेज पर भी लाइव देख सकते हैं- https://twitter.com/AbpGanga


गंगा फेसबुक पेज पर भी आप लाइव देख सकते हैं- https://www.facebook.com/abpganga/


यह भी पढ़ें-


SP RLD Alliance: मेरठ में एक मंच से गरजेंगे अखिलेश -जयंत, पश्चिमांचल में BJP के वोट बैंक में सेंध लगाने की उम्मीद


Omicron Variant: उत्तर प्रदेश सरकार ने ओमिक्रोन को लेकर जारी की गाइडलाइन, जानिए क्या करना होगा