BJP Jila President: ग्रेटर नोएडा और नोएडा महानगर में भारतीय जनता पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर में रविवार को नई नियुक्तियों की घोषणा कर दी है. अभिषेक शर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं महेश चौहान को नोएडा का महानगर अध्यक्ष बनाया गया है. लंबे समय से भाजपा की जिला इकाई की घोषणा डिले होती जा रही थी. लेकिन आज भाजपा ने नोएडा महा नगर और गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष की नई तैनाती की है.

ग्रेटर नोएडा के तिलपता स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की गई. कार्यक्रम में दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. राजेंद्र अग्रवाल ने दोनों अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की. घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने अभिषेक शर्मा को कंधों पर उठाकर मंच तक ले गए. वरिष्ठ नेताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

कौन हैं नए जिला अध्यक्षअभिषेक शर्मा लंबे समय से भाजपा से जुड़े हैं. वे सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के करीबी माने जाते हैं. जिला अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे और संगठन का विस्तार करेंगे. अभिषेक शर्मा ने एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की है और लॉ कंसल्टिंग फर्म में व्यवसाय करते हैं.

नए जिला अध्यक्ष के दादा स्वर्गीय डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक रहे थे. जबकि उनके पिता डॉक्टर राजेश्वर दत्त शर्मा दादरी नगर के संघ चालक रहे  चुके है. वे बाल्यकाल से ही स्वयंसेवक रहे हैं और विद्यार्थी जीवन में एबीवीपी के साथ काम किया है. उन्होंने 2002-2006 तक एबीवीपी में जिला प्रमुख, विभाग प्रमुख, और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कार्य किया. 

सीएम धामी का दिल्ली दौरा, उत्तराखंड में बड़े फैसले की तैयारी, यहां लगभग बदलाव तय!

इन चुनावों में रहे सक्रियइसके अलावा, उन्होंने 2006 में जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा के रूप में कार्य किया और 2008 में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा युवा मोर्चा बने. अभिषेक शर्मा ने 2011 में जिला मंत्री भाजपा गौतम बुद्ध नगर के रूप में भाजपा को बूथ स्तर पर मजबूत करने का कार्य किया. उन्होंने 2012, 2014, 2017, 2019, 2022 और 2024 के विधान सभा और लोकसभा चुनावों में सक्रिय भागीदारी की.

नोएडा महानगर अध्यक्ष बने महेश चौहान भी लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं. वे संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाएंगे.