अमिताभ बच्चन लगातार अपने इंस्टाग्राम और ब्लॅाग के जरिए अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं। बीच में उन्होंने अपनी कुछ फोटो शेयर की तो वहीं अब उन्हें अभिषेक बच्चन का बचपन याद आ गया है और एक दिलचस्प किस्सा उन्होंने शेयर किया है।
वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे अपने से जुड़े पुराने किस्से और कहानियां को शेयर कर रहे है और वो सभी किस्से और कहानियां वायरल भी हो रहे हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के बचपन को लेकर एक बड़ा मज़ेदार किस्सा शेयर किया है।
जिसमें वो बताते है कि कैसे उनका बेटा अभिषेक बच्चन बचपन में खो जाते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर गार्डन की एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि ये फोटो गार्डन ऑफ यूरोप की है।
अमिताभ ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब मैं, जया, अभिषेक और श्वेता कुछ समय यहां घूमने गए थे। तब अभिषेक इन फूलों की क्यारियों में गिर गए थे और लगभग खो ही गए थे। बिग बी अक्सर सोशल मीडिया पर पुरानी यादें ताजा करते रहते हैं।
अमिताभ बच्चन ने एक बार ये भी बताया था कि जब वो आउटडोर शूटिंग के लिए लंबे समय तक बाहर रहते थे तो अभिषेक उनको लेटर लिखते थे।
आपको बता दें, हाल ही में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। इस मौके पर पूरे परिवार ने घर पर ही खुशियां मनाई।