Arvind Kejriwal in Ayodhya: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अयोध्या का दौरा करेंगे. केजरीवाल कल यानी मंगलवार को रामलला के दर्शन करेंगे. इसके अलावा वो हनुमानगढ़ी में पूजा भी करेंगे. अयोध्या दौरे के लिए केजरीवाल आज सुबह लखनऊ (Lucknow) एयरपोर्ट पहुंचे. उधर, केजरीवाल के दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सासंद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी रामलला के दर्शन में बाधा डालनी चाहती है. संजय सिंह ने ये भी कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता अयोध्या में श्रीराम लला की दर्शन यात्रा में केजरीवाल पर हमले की तैयारी कर रहे हैं.


कल रामलला के दर्शन करेंगे केजरीवाल
बता दें कि अरविंद केजरीवाल कल  हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि दर्शन पूजन करेंगे. इसके अलावा वो आज शाम होने वाली सरयू की आरती में शामिल भी होंगे. इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि दर्शन पूजन कर संतों से आशीर्वाद लिया था.






बता दें कि आम आदमी पार्टी अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. विधानसभा चुनाव को लेकर आप और सपा के गठबंधन की अटकले हैं.



ये भी पढ़ें:


PM Modi UP Visit: पीएम मोदी का यूपी दौरा आज , 9 मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की करेंगे शुरुआत


UP Election: योगी सरकार के मंत्री का विवादित बयान, कहा- आतंकवाद का समर्थन करने वाले BJP को वोट नहीं देंगे