नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान (Amir Khan) के बारे में एक खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आमिर के फैंस को निराशा हो सकती है। आपको बता दै कि आमिर की फिल्म 'ठग्स आफ हिन्दुस्तान' के डायरेक्टर और प्रड्यूसर और आमिर खान पर कोर्ट में मुकदमा चल रहा हुआ है, जिसका फैसला अगले महीने यानि 8 नवम्बर को सामने आएगा।
यह भी पढ़ेंः
दिवाली के जश्न के बीच Rishi Kapoor को क्यों आया गुस्सा, चिल्लाए फोटोग्राफर्स पर, देखें वीडियोफिल्म रिलीज होने के समय फिल्म 'Thugs Of Hindostan' का टाइटल बदलने और मल्लाह के पहले फिरंगी शब्द हटाने को लेकर राष्ट्रपति को निषाद समाज के लोगों ने रिपोर्ट भी की और तभी हंसराज चौधरी ने आमिर खान और फिल्म के प्रड्यूसर आदित्य चोपड़ा के साथ-साथ डायरेक्टर विजय कृष्णा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ेंः
दिवाली पूजा पर Karan Johar के घर लगा सितारों का मेला, लेकिन नहीं दिखें Ranbir और Alia