Aaditya Thackeray In Ayodhya: शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को अयोध्या आ रहे हैं. अपने आयोध्या दौरे पर आदित्य ठाकरे हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि के दर्शन और पूजन करेंगे और शाम को सरयू की आरती उतारेंगे. आदित्य ठाकरे लगभग 6 घंटे अयोध्या में रहेंगे.

महंत राजू दास ने आदित्य ठाकरे को घेराआदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर अब विरोध शुरू हो गया है. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे को पूर्ण रूप से राजनीतिक बताते हुए 'कालनेमि' की संज्ञा दी है. राजू दास ने कहा कि महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने के वालों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाता है. उनके ऊपर आतंकवादी वाला कानून के तहत कार्रवाई की जाती है आदित्य ठाकरे अयोध्या आकर क्या संदेश देना चाहते हैं. 

आदित्य ठाकरे की दो टूकसंतों के विरोध का जवाब देते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि "अयोध्या ऐसी जगह है जो हमारी आस्था से जुड़ी हुई है. हम सिर्फ दर्शन करने आए हैं. ये राम राज्य की भूमि है. चुनाव की राजनीति दिखावे की नहीं होती है. हमारे हाथ से अच्छे काम हों इसकी कामना करते हैं. एयरपोर्ट से निकलते हुए उन्होंने कहा आरोप-प्रत्यारोप में नहीं जाऊंगा.''

UP Weather Forecast: यूपी में 'लू' का सितम समाप्त, आज से बरसेंगे बादल, जानें- किन-किन जिलों में होगी बरसात

संजय राउत पर हमलावहीं राजू दास आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे की तैयारियों में लगे शिवसेना के सांसद संजय राउत पर हमला करते हुए कहा कि कल अयोध्या में सरयू के तट पर आरती हो रही थी. संजय राउत न आरती में शामिल हुए और ना ही आरती का प्रसाद लिया, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. राजू दास ने कहा कि मैं उनके विचार का पुरजोर विरोध और निंदा करता हूं. राजू दास ने कहा कि आदित्य ठाकरे आम भक्तों के रूप में आएं तो फूलों से स्वागत है, लेकिन राजनीतिक उद्देश्य आ रहे हैं इस नाते पुरजोर विरोध है.

बता दें कि बीते दिनों अयोध्या दौरे पर आए आदित्य ठाकरे के पिता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भी राजू दास में खुला विरोध किया था. 

Agneepath Scheme: सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान- सेना में चार साल की नौकरी खत्म होने के बाद युवाओं को मौका देगा यूपी