राष्ट्रपति के अयोध्या दौरे के ठीक पहले राम मंदिर भवन निर्माण समिति की बैठक अयोध्या में आयोजित है. इस दो दिवसीय बैठक के लिए भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंच चुके हैं. आज से बैठकों का दौर शुरू होगा. सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि पर निर्माण स्थल का निरीक्षण होगा. फिर कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों के साथ परिसर में ही बैठक और मंदिर निर्माण की प्रगति पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद सर्किट हाउस में भवन निर्माण समिति की बैठक होगी. इस बैठक में भाग लेने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी भी अयोध्या पहुंचे हैं. वहीं, सूत्रों की माने तो संघ के पूर्व सहकार्यवाह रहे भैया जी जोशी के भी बैठक में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. भैया जी जोशी भी अयोध्या पहुंच चुके हैं.


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी ने बताया की राम मंदिर के बुनियाद का काम पूरा हो चुका है. अब बुनियाद के ऊपर प्लिंथ में बनाकर स्टोन लगाए जाने का काम होना है. 15 सितंबर तक बुनियाद भरे जाने की समय सीमा तय की गई थी और लगभग तय समय सीमा के अंदर ही बुनियाद भरे जाने का काम पूरा हो गया है. मंदिर निर्माण को अपनी आंखों से लोग देख सकें, इसके लिए ट्रस्ट ने राम झरोखे का भी निर्माण कराया है. रामलला के दर्शन को आने वाले राम भक्त अपनी आंखों से मंदिर निर्माण को देख पा रहे हैं. पिछली बैठक में राम भक्तों के लिए राम झरोखे के निर्माण की पेशकश ट्रस्ट की तरफ से की गई थी और अब इस बैठक में राम भक्तों को क्या नई सौगात मिलती है यह देखने की बात होगी. लेकिन लगातार राम मंदिर निर्माण और राम भक्तों के हित में राम मंदिर ट्रस्ट काम कर रहा है. 


गोविंद देव गिरी ने दी ये जानकारी 


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने बताया, 'मंदिर की नींव का काम पूरा हो गया. अब रेफ्ट का काम जल्द ही आरंभ हो जाएगा और उसके पश्चात ऊपर के निर्माण कार्य का आरंभ होगा. उसे आप लोग अपनी आंखों से देख सकेंगे. आप सभी लोगों के लिए खुला है. अब सभी लोग स्वयं देख सकते हैं. एक बार रेफ्ट का काम पूरा होगा, उसके बाद उसके ऊपर स्टोन का काम आरंभ होगा. उसके लिए हमारी बैठक है. उसके बाद ऊपर के पत्थरों का कार्य आरंभ हो जाएगा.'


ये भी पढ़ें :-


बड़ी खबरः हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई युवकों को PMCH में कराया गया भर्ती


Caste Based Census: जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, ‘नाम में टाइटल लगाकर जाति बताने वालों को डर क्यों?’