पीलीभीत. यूपी में पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) की माला रेंज के भैरो बीट के कंपार्टमेंट (128 सी) में एक बाघिन का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर जावेद अख्तर ने सोमवार को बताया कि माला रेंज में आपसी संघर्ष के चलते एक बाघिन की मौत हो गई है. बाघिन का शव रविवार को मिला है.


उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही बाघिन की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. मृत बाघिन की उम्र लगभग पांच से सात वर्ष के बीच है. अख्‍तर ने यह भी बताया कि उस क्षेत्र में चार शावकों के पंजों के निशान मिले हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये शावक मृत बाघिन के हैं या किसी और बाघिन के, लेकिन उस पूरे क्षेत्र की पैदल गश्त कराई जा रही है.


पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक नवीन खंडेलवाल ने पत्रकारों को बताया रविवार शाम माला रेंजर को गश्त के दौरान भैरो चौकी से 700 मीटर दूर मृत बाघिन दिखी. इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर जावेद अख्तर और संविदा वेटरनरी डॉ दक्ष गंगवार के साथ मृतक बाघिन के शरीर का मुआयना किया. इस बीच शावकों के पंजों के निशान साफ दिखाई देने पर अधिकारी व कर्मचारियों की चिंता बढ़ गई. घटनास्थल के आसपास एक बड़े टाइगर के पदचिह्न भी दिखाई दिए.


अख्तर ने मृत बाघिन के शव को रेंजर माला राम के नेतृत्व में टीम बनाकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईआरबीआई भेज दिया जबकि देर शाम तक शावकों का कुछ पता नहीं चला.


ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: जहरीली शराब से चार और की मौत, 9 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा, जांच के लिए बनी कमेटी


आगरा: सेप्टिक टैंक में गिरे बच्चे को बचाने के लिए घुसे चार लोग, पांचों की मौत