Road Accident in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गोल चक्कर के पास शनिवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर (Bus Accident) पलट गई. एक कंपनी की करीब 25 महिला कर्मचारी उस बस में सवार थीं. हादसा इतना भीषण था कि इसमें 20 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई, जबकि कई महिलाओं को चोट आई है. घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धौलाना से नोएडा आ रही थी बसपुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक कंपनी की करीब 25 महिला कर्मचारियों को लेकर एक बस आज सुबह गाजियाबाद के धौलाना से नोएडा आ रही थी. तिलपता गोल चक्कर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में बस में सवार 20 वर्षीय युवती टीना की मौत हो गई जबकि ममता, रितु, काजल और सपना सहित कई महिलाएं घायल हो गईं.

चार घायलों की हालत नाजुकउन्होंने बताया कि हादसे में घायल चार महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बस चालक मौके से फरार है और बस को क्रेन की सहायता से हटाकर यातायात को सुचारु किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

Terrorist Arrest: प्रयागराज पुलिस की बड़ी लापरवाही, सरेंडर करने वाले संदिग्ध आतंकी को वापस भेजा

BJP नेता को पकड़ने Aligarh पहुंची बंगाल पुलिस के साथ मारपीट, CM ममता के सिर पर रखा था 11 लाख का इनाम