लखनऊः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. यहां एक शख्स ने अपने बुजुर्ग पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दोनों के बीच हुए विवाद के बाद बेटे ने पिता को डंडे से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. विवाद का कारण था- बुजुर्ग पिता की खर्राटा लेने की आदत.
बेटे ने किया डंडे से सिर पर वार
मामला पीलीभीत के सोंधा गांव का है, जहां रात के वक्त 65 वर्षीय रामस्वरूप और उनका बड़ा बेटा नवीन अपने घर पर सो रहे थे. इस दौरान बुजुर्ग पिता की नींद में खर्राटा लेने की आदत के कारण नवीन की नींद में खलल पड़ रहा था.
इसी बात पर दोनो के बीच विवाद हुआ और नवीन ने गुस्से में डंडा उठाकर अपने पिता के सिर पर वार कर दिया. पुलिस के मुताबिक, नवीन ने डंडे से कई बार पिता को पीटा, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए.
इस दौरान हल्ला सुनकर ग्रामीण जमा हो गए और उन्होंने घायल रामस्वरूप को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वहीं आरोपी नवीन घटना के बाद फरार हो गया.
छोटे बेटे ने पुलिस में दर्ज कराया मुकदमा
पुलिस में इस मामले की शिकायत रामस्वरूप के छोटे बेटे मनोज ने दी और बड़े भाई नवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने नवीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाशी अभियान चलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि पिता और बेटे के बीच खर्राटों को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था. मंगलवार 11 अगस्त को रामस्वरूप की पत्नी और छोटा बेटा मनोज किसी रिश्तेदार के घर गए थे. उसी रात नवीन और मृतक के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद नवीन ने इस वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें
दिल्लीः लैब टेकनीशियन ने अस्पताल में किया नाबालिग लड़की से रेप, आरोपी गिरफ्तार
दिल्लीः कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर चालान कर रही थी फर्जी ASI, पुलिस ने किया गिरफ्तार